गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य राम अभिलाष पाल

बृज बिहारी दुबे
By -
  रिपोर्ट कमलेश मिश्रा 

मछली शहर जौनपुर।स्व० हरिशंकर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्व हरिशंकर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर 300 गरीबों में कम्बल वितरित किया गया। कम्बल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राम अभिलाष पाल गुरु ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य होता है । वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ फकरे आलम ने कहा कि ठण्ड से निजात दिलाने के लिए गरीब, असहाय एवं दिव्यांग को कम्बल देना पुनीत कार्य है। इसी क्रम में समाजसेवी शेरु तिवारी ने कहा कि निर्धन व जरुरत मन्द लोगों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। कार्यक्रम के आयोजक एवं यामाहा एजेंसी के डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि स्व श्री हरि शंकर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज लगभग तीन सौ गरीबों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमला हास्पिटल के मैनेजर संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित  सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया एवं स्व हरिशंकर सिंह द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर आर बी चौहान, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम अभिलाष पाल गुरु जी, नेत्र चिकित्सक डॉ फकरे आलम, समाजसेवी शेरु तिवारी, समाजसेवी राकेश पाण्डेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, डॉ सैफ़ आलम, लोकगीत गायक करुणाकर द्विवेदी , अश्विनी तिवारी,आकाश सरोज,भरत गौतम, निलेश यादव, संदीप यादव एवं लगभग तीन सौ गरीब एवं दिव्यांग उपस्थित हुए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!