रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये जेई व लाइनमैन एन्टी करप्शन टीम की बड़ी कारवाई

बृज बिहारी दुबे
By -

गाजीपुर  नंदगंज थाना क्षेत्र के नन्दगंज बाजार में स्थापित पावरहाउस पर नियुक्त के जे ई इंद्रजीत व निविदा कर्मी प्रमोद यादव को घूस लेते रंगेहाथ एन्टी करप्शन टीम ने  पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही काफी बदनाम बिजली विभाग के चर्चित जे.ई. व एक अन्य को एन्टी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार रामपुर मांझा थाना के पचदेवरा गांव निवासी धर्मेन्र्द यादव ने वाराणसी एंटी करप्शन ऑफिस में जाकर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे दादा महदेव यादव नलकूप लगाने हेतु विद्युत कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जिसपर रिपोर्ट लगाने के लिए जे ई इंद्रजीत सुविधा शुल्क के नाम पर 8000 रुपया घूस के तौर पर मांग किया और कहा की जब 8000 रुपया दोगे तभी रिपोर्ट लगाऊंगा। उसके बाद ऑनलाइन 5600 रुपया जमा कर देना। शिकायत कर्ता के आवेदन पर मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम निरीक्षक मुकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नन्दगंज पहुँची। वही जे ई इंद्रजीत ने शिकायतकर्ता को कुसम्ही कला स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर बुलाया। दोपहर 1.30 बजे जे ई द्वारा शिकायतकर्ता से 8000 रुपये की मांग की गयी। कब शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र यादव ने 8000 देने के लिए कहा तो जे ई ने अपने सहायक निविदा कर्मी प्रमोद यादव को पैसा देने के लिए कहा। जैसे ही प्रमोद यादव ने 8000 रुपया हाथ मे लिया उसी समय एंटी करप्शन टीम द्वारा जे ई इंद्रजीत कुमार और सहायक निविदा कर्मी प्रमोद यादव को 8000 नोट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों लोगो को एंटी करप्शन टीम नन्दगंज थाने लाकर अभियोग पंजीकृत कराया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!