दिनांक-20.12.2025 थाना केराकत पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित मांझा की विक्री करने वाले 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 503 बण्डल प्रतिबंधित मांझा बरामद-
प्रभारी थाना केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम नरहन में प्रतिबन्धित मांझा की बिक्री करने वाले 02 अभियुक्त 1. दीपक कुमार पुत्र शम्भू रतन निवासी नरहन थाना केराकत , जनपद जौनपुर व 2. उदय प्रताप गुप्ता पुत्र श्याम रतन गुप्ता निवासी नरहन थाना केराकत जनपद- जौनपुर के कब्जे से क्रमशः प्रतिबन्धित 307 विभिन्न रंग के (बंडल) रील व 196 विभिन्न रंग के (बंडल) रील बरामद करते हुए उपरोक्त अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.दीपक कुमार पुत्र शम्भू रतन निवासी नरहन थाना केराकत , जनपद जौनपुर
1. मु0अ0सं0 378/25 धारा 223बी,293,125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम थाना केराकत जौनपुर
2. उदय प्रताप गुप्ता पुत्र श्याम रतन गुप्ता निवासी नरहन थाना केराकत जनपद- जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
2. मु0अ0सं0 379/25 धारा 223बी,293,125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम थाना केराकत जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. प्रभारी थाना श्री द्वारिकानाथ यादव थाना केराकत जौनपुर ।
2. उ0नि0 श्री धनुष धारी पाण्डेय थाना केराकत जौनपुर ।
3. उ0नि0 सच्चिदानन्द थाना केराकत जौनपुर ।
4. हे0का0लल्लन खाँ थाना केराकत जौनपुर ।
5. हे0का0 राकेश कुमार सिंह थाना केराकत जौनपुर ।
6. हे0का0नितिन सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर।
7. हे0का0अजय यादव केराकत जनपद जौनपुर।
