लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 3 गुम मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपे, कीमत करीब 36,500 रुपये

बृज बिहारी दुबे
By -

*वाराणसी, 09 नवंबर 2025*  
थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध रोकथाम एवं गुमशुदा वस्तुओं की बरामदगी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। CEIR पोर्टल के माध्यम से मिली तकनीकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 3 गुम हुए मोबाइल फोन (कुल अनुमानित कीमत ₹36,500) को सकुशल बरामद कर लिया और आज लालपुर थाने पर बुलाकर उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिया।बरामदगी में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी कार्रवाई श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में हुई। प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पाण्डेयपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल बरामद किए।  

*टीम के सदस्य:* 
1 *प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह*  
2 *हेड कांस्टेबल (एएसआई ग्रेड-बी)राजेश प्रसाद*  

थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से  कुल 3 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस सौंपे हैं।आप भी गुम मोबाइल तुरंत पाएं वापस! ऐसे करें शिकायत नजदीकी थाने में मोबाइल का बिल लेकर FIR दर्ज कराएं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!