मछली शहर ब्लॉक के बसेरवा गांव पीसीएस सरकारी श्री कमलेश कुमार सिंह/अतिमा सिंह के यहां शानदार भागवत कथा हो रहा है कथावाचक श्री आंचल जी महाराज सुजानगंज है आज उन्होंने आकर्षक अमृतवाणी से कथा सुनाया और कथा का रसपान करते श्रोता मंत्र मुक्त हो गए उन्होंने श्री कृष्ण जन्मोत्सव राम जन्मोत्सव सुदामा चरित्र सहित कई देवताओं की उत्पत्ति की कथा सुनाई श्री कमलेश कुमार सिंह सोमवशी ठाकुर है और छोटा सा परिवार हंसमुख और लखनऊ में इस समय अधिकारी के पद पर विराजमान है ।
पीसीएस अधिकारी कमलेश सिंह/अतिमा सिंह के यहां श्री मद्भागवत कथा वाचक अंचल कृष्ण जी महाराज
By -
November 09, 2025
