रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर एवं सिंहोडीह, कॉलेज मोड़ के पास, ओवरब्रिज के समीप, गिरिडीह स्थित पावित्री हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में फ्री मेडिकल कैंप, में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिनांक 1 नवंबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।
आज पहला दिन था। यह शिविर 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए है। जिसमें आज काफी लोगों ने जांच शिविर का लाभ उठाया। इसकी जांच डॉ. इंतखाब आलम एवं उनकी टीम के द्वारा की गई। साथ ही साथ प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ ( Project Positive Health -PPH) के तहत फ्री चेकअप जैसे शुगर, वेट, बीपी एवं हाइट का भी जांच शिविर चालू किया गया। जो प्रत्येक शनिवार को सुबह 9 बजे, आज से इस हॉस्पिटल में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा चालु किया गया।
इस तरह का यह दूसरा साफ़्ताहिक कैंप का उद्घाटन आज इस जगह चालू किया गया है। जो लोगों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए "दो चम्मच कम चार कदम आगे" एवं जीवन शैली में व्यापक सुधार लाने के लिए एक प्रयास है।
दोनों कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक डॉ. रीतेश सिंहा एवं संयोजक अनिल मिश्रा, सीए शंकर अग्रवाल, सचिव सीए रवि गाड़िया, कोषाध्यक्ष सीए दीपक सोंथालिया, राजेंद्र तरवे, पूर्व अध्यक्ष विकास शर्मा , दीपक चिरानिया ,अजय गुप्ता , कन्हैया विश्वकर्मा एवं पवित्री हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स, नर्सेज एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
