मानव सेवा परिवार गिरिडीह द्वारा श्री श्याम निशान यात्रा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया ।यह निशान यात्रा मानव सेवा परिवार के भवन श्री नारायण सेवा भवन से निकाली गई, जिसमें करीब 101 भक्तों ने हिस्सा लिया। यह निशान यात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री श्याम मंदिर आईसीआई रोड पहुंची जहां पर श्री श्याम प्रभु को विधि संवत तरीके से निशान अर्पण किया गया। तत्पश्चात बर्नपुर बालाजी धाम से आए परम पूज्य श्री संतोष भाई जी के सानिध्य में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया इसके उपरांतभंडारे का भी आयोजन किया गया । इस आयोजन को सफल करने में मानव सेवा परिवार के सदस्य एवं श्याम मंदिर के सदस्यों का इसके साथ ही समाज के उन सभी दानदाताओं का सराहनीय सहयोग रहा जिन्होंने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वही इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भक्त जनों के बीच काफी खुशी देखी गई तथा सभी ने इस कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की।
मानव सेवा परिवार गिरिडीह द्वारा श्री श्याम निशान यात्रा महोत्सव 2025 का आयोजन संपन्न
By -
November 01, 2025
