सिंदरी ,धनबाद। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के पूर्व आयोजित प्रभात फेरियां की श्रंखला में आठवीं प्रभात फेरी रविवार को श्रद्धा और भक्ति पूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। निशांन साहिब की सेवा कर रहे सरदार नरेंद्र सिंह की अगुवाई में प्रातः 5:00 बजे सिंदरी गुरुद्वारा साहिब से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु पारंपरिक वाद्यों के साथ गुरुवाणी कीर्तन करते हुए गौशाला स्थित मनजीत सिंह के आवास पहुंचे। धार्मिक आयोजन का स्वागत परिवार के सदस्यों ने निशांन साहिब पर फूलों की माला चढ़ाकर एवं श्रद्धालुओं के ऊपर फूलों की वर्षा कर किया। सिंदरी गुरुद्वारा सत्संग सभा की महिलाओं ने आवास में 1 घंटे का गुरु साहिब की अलौकिक वाणी पर शब्द कीर्तन किया। उपरांत सिंदरी गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि ( पुजारी) ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास (प्रार्थना) कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। उपस्थित सभी भक्तजनों के बीच प्रसाद व जलपान का वितरण हुआ। मौके पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जसप्रीत सिंह रैनो, डा० स्मृति नागी,मनजीत सिंह, प्रेम सिंह , लाखजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, हरदीप सिंह, मोहन सिंह, बलबीर सिंह नागी, हरपाल सिंह, जगदीश्वर सिंह, रंजीत सिंह,हरविंदर सिंह,इंद्रजीत सिंह, हरेंद्र सिंह,सतविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, गुलशन सिंह, जसपाल कौर, मनजीत कौर, अंजलि कौर, सुरेंद्र कौर रूपा कौर,बलजीत कौर, रीत कौर, प्रीत कौर, प्रीती कौर,सुरेंद्र कौर ,रूपा कौर, हिना उप्पल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित आठवीं प्रभात फेरी का आयोजन
By -
November 03, 2025
Tags:
