मुम्बई के चांदिवली संघर्ष नगर में स्थित प्रसिद्ध श्री ईच्छापूर्ति महादेव मंदिर प्रवेश द्वार का भूमिपूजन वहां के नगर सेवक श्री ईश्वर तावड़े जी के हाथों विद्वान आचार्यों तथा सनातन ज्ञान संस्थान महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पण्डित श्री राजकुमार उपाध्याय जी के उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर लोक गायक मुकेश त्रिपाठी अपने सह कलाकार लोकगायिका रागिनी प्रजापति जी के साथ अपने भजन से भक्तों का मन मोह लिए।
इस अवसर पर ईच्छापूर्ति महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय राय,समाज सेवक श्री अच्छे मिश्रा, समाजसेवी श्री भगवान प्रसाद दुबे, सनातन ज्ञान संस्थान महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पण्डित राजकुमार उपाध्याय, संस्थान के महाराष्ट्र सचिव श्री दिनेश पाण्डेय जी,अजय रसिक, राजेश भाई आदि गणमान्य विशिष्ट जन मौजूद रहे।
अन्त में ट्रस्ट के अध्यक्ष संग सभी सनातनीयों ने सनातन का झंडा बुलंद करने की कृतज्ञता प्रकट किए।
सनातन ज्ञान संस्थान महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पण्डित राजकुमार उपाध्याय जी मिडिया से बातचीत करते हुए भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने पर जोर देते सभी सनातनीयों आपसी द्वेष मिटाकर एकजुट रहने की अपील किए।
संघर्ष नगर में आगामी महिनें में श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है, जिसके लिए सभी के साथ, सहयोग के लिए आग्रह के साथ विचार-विमर्श भी किया गया।
