सिंदरी में भी राष्ट्रीय गीत "वंदेमातरम" के 150 वीं जयंती मनाई गई

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 


 सिंदरी /धनबाद। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं जयंती वीर कुंवर सिंह चौक , सिंदरी में सरस्वती विद्या मंदिर, सिंदरी के भैया बहनों के द्वारा मनाया गया।
 दीप प्रज्वलन एवं भारत माता पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि संजय कुमार( पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सिंदरी) शशि भूषण कुमार गुप्ता (सचिव )सुनील कुमार पाठक( प्राचार्य) सतीश चंद्र (कार्यक्रम प्रमुख) सत्येंद्र तिवारी,रामप्रवेश पांडेय,गौरव कुमार मिश्रा, भगवान सिंह,घनश्याम ग्रोवर ,अरविंद पाठक, दिनेश सिंह, राकेश तिवारी राघव तिवारी के साथ समाज की गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विद्यालय के भैया बहनों तथा एन०सी०सी० के बालिका बटालियन के द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया ।
संजय कुमार ने कहा कि हम यहां राष्ट्र गीत 150 वें जयंती मनाने के लिए एकत्रित है। यह हमारे लिए गर्व की बात है ।बंकिम चंद्र चटर्जी ने यह गीत अखंड भारत के सम्मान में लिखा था। यह हमें एकता के सूत्र में बांधता है। सुनील कुमार पाठक ने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150वीं जयंती में हमारे अंदर देशभक्ति, स्वाभिमान और एकता का संचार करता है। यह केवल शब्द नहीं स्वतंत्रता संग्राम, ब्रिटिश विद्रोह और हमारी एकता का प्रतीक है। वंदेमातरम राष्ट्रगीत एक राष्ट्र जागरण मंत्र है । यह जन-जन में देश के प्रति समर्पण की ऊर्जा का संचार  करता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!