वंदे भारत ट्रेन को जनपद शाहजहाँपुर में मिला स्टॉपेज पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी शाहजहाँपुर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट राहुल गुप्ता 

 शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश आज दिनांक 08 नवम्बर 2025 को सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जनपद शाहजहाँपुर में स्टॉपेज मिलने के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय, जनपद के माननीय विधायक गण, क्षेत्राधिकारी नगर शाहजहाँपुर, रेलवे एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, नगर के सम्मानित नागरिक तथा यात्रियों की उपस्थिति में वंदे भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन का जनपद शाहजहाँपुर में ठहराव होने से यात्रियों एवं आमजन को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी तथा शाहजहाँपुर का यातायात तंत्र और अधिक सुदृढ़ होगा।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। यातायात, सुरक्षा एवं भीड़-नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश पूर्व में ही प्रदान किए गए थे। संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर पुलिस प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल, नगर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति रही।
वंदे भारत ट्रेन को जनपद शाहजहाँपुर में स्टॉपेज मिलना जनपद के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जिससे स्थानीय यात्रियों को प्रदेश की राजधानी सहित अन्य प्रमुख नगरों से सुगम व तीव्र गति से संपर्क स्थापित करने में सुविधा होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!