सिंदरी, धनबाद शनिवार 29 नवंबर को धनबाद नगर निगम के आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम सिंदरी आंचल द्वारा शहरपुरा स्थित हटिया एवं बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर छापामारी कर कई दुकानदारों को जुर्माना से दंडित किया गया और सिंगल यूज कैरी बैग को जप्त किया गया। इसमें 120 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग को पकड़ा गया।
शहरपुरा हटिया में हिन्दु झटका मिट दुकान ,राज मिट शौप, प्रकाश कुमार,रवि कुमार, छोटे लाल शाह, बंगाल स्वीट्स दुकान, सुमित डिस्पोजल जनरल स्टोर सभी दुकानों को मिला कर लगभग नौ हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया गया। छापामारी दल में सिंदरी आंचल के सहायक नगर आयुक्त प्रतिभा रानी, नगर प्रबंधक विकास चंद्र स्वच्छता पर्यवेक्षक सतेन्द्र मरांडी, अनुराग सिंह राजस्व निरीक्षक पावन कुमार, प्रमोद कुमार फूड़ इंस्पेक्टर पूनम ज्योति मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
इन लोगों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक उपयोग से बिल्कुल बचें और निर्धारित प्लास्टिक को ही उपयोग में लाने की कोशिश करें।
