सिंदरी, धनबाद हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के द्वारा धनबाद नगर निगम को उपलब्ध कराई गई राशि सीएसआर फंड के तहत सिंदरी नगर के विभिन्न वार्डों में हाई मास्क लाइट, कॉल स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। शहरपूरा बाजार मैं एक हाई मास्ट लाइट लगाया गया है जिसका आज विधिवत शिलान्यास किया गया। जिसमें माननीय सांसद ढुल्लू महतो , माननीय विधायक सिंदरी बबलू महतो और एस यू आर एल के प्लांट हेड श्री गौतम माझी के नाम से अंकित शीला पट का अनावरण HURL , सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, सिंदरी ऑफ कॉमर्स के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम में सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, दिनेश सिंह, दिलीप रिटोलिया ,संजय प्रसाद पवन शर्मा, राजीव सिंह मुन्ना भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अरविंद पाठक, माले के सुरेश प्रसाद राजीव मुखर्जी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
