गिरिडीह के पचंबा स्थित श्री गोपाल गौशाला परिसर में 128वां गोपाल गौशाला मेला के तीसरे दिन भव्य उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज,संयोजक मुकेश साहू,प्रदीप डोकानियां, संजय डगाइच, नीलू केडिया, राजेश छपरिया, दिनेश खैतान,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सी ए श्रवण केडिया, एवं पाटलिपुत्रा नर्सिंग होम की डॉक्टर विदिशा ड्रोलिया ने संयुक्त रूप से किया।
आज मेला का मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम राधे श्याम ग्रुप के द्वारा नाट्य लीला , शिव वंदना,मनिहारी, श्याम पगली सहित कई मनमोहक भक्ति गीत संगीत की भव्य प्रस्तुति की गई।
मुख्य अतिथि राज कुमार राज ने कहा कि यह मेला गिरिडीह की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान है। इस मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित किया जाए, जिससे सरकारी सहायता प्राप्त हो सके।।इस मेला को झारखंड का गौरवपूर्ण आयोजन बताया, गौसेवा और मेला की भव्य सजावट की सराहना की। समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मेला अब राज्य का नंबर वन मेला बनने की दिशा में अग्रसर है।
इस अवसर पर गौशालाओं की स्थापना सरकार ने बहुत सोच-समझकर की है, ताकि बेज़ुबान पशुओं की देखभाल और सेवा समुचित रूप से हो सके।
मेले के संयोजक मुकेश साहू ने बताया कि इस वर्ष का गौशाला मेला विशेष आकर्षणों से भरा हुआ है। मेले में कई झूले के साथ-साथ पौराणिक कथाओं पर आधारित चलंत मूर्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण समेत कई देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। प्रतिदिन भक्तिभाव से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके लिए बाहर से विशेष कलाकारों की टीम बुलाई गई है।
उद्घाटन समारोह में सह संयोजक गोपाल बागेड़िया, अजय राय, सचिव प्रवीन बागेड़िया, नीलू केडिया, संजय भूदौलिया, मुकेश जालान,सतीश केडिया मीडिया प्रभारी गौतम सोनी,सुदीप राणा, रघुनंदन शर्मा, बनवारी शर्मा , शंकर लाल शर्मा, सतेन्द्र प्रसाद, विकाश मिश्रा, मनोज पांडे सहित समिति के कई सदस्य मौजूद थे।
