रक्तदान महादान” पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी शाहजहाँपुर ने किया शिविर का शुभारंभ,

बृज बिहारी दुबे
By -
      रिपोर्ट राहुल गुप्ता
 शाहजहांपुर  पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी शाहजहाँपुर ने किया शिविर का शुभारंभ, जनता से बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील
*   विश्व हिन्दू परिषद के सौजन्य से आयोजित भव्य “रक्तदान शिविर” का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित स्वयंसेवकों, पुलिसकर्मियों एवं आमजन से संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया गया।
उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि 
“रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है। पुलिस विभाग सदैव समाजहित एवं मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए सेवा कार्यों में सहभागी रहता है। सभी नागरिकों को भी मानव सेवा हेतु ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।”
शिविर में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधिगण एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों सहित स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सक टीम द्वारा सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत रक्त संग्रहण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मानव सेवा के इस महत्त्वपूर्ण कार्य में योगदान देने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में संवेदनशीलता एवं मानवता के संदेश को और मजबूत करते हैं।
*जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा जनहित एवं समाज सेवा के लिए ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!