स्कॉलर बीएड कॉलेज में खुला आनेस्टी शॉप छात्रों के चरित्र में ईमानदारी की बीज डालने का यह एक अनुठा प्रयास ध्रुव संथालिया

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट अमित बाछुका

आनेस्टी शॉप हमारी संस्थागत गुणवत्ता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल : डॉ शालिनी खोवाला

गिरिडीह : छात्रों में विश्वास, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी व नैतिकता को विकसित करने के उद्देश्य से बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन में ऑनेस्टी शॉप खोली गयी। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महाविधालय निदेशक ध्रुव संथालिया व निखिल संथालिया उपस्थित हुए जिन्हें प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला व डॉ हरदीप कौर ने पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि ध्रुव संथालिया ने फीता काटकर आनेस्टी शॉप ( ईमानदारी की दुकान) का उद्घाटन किया। इस ईमानदारी की दुकान में प्रशिक्षु छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कॉपी, बॉलपेन, पेंपिल, रबर, शॉर्पनर, स्केल, स्केचपेन, कलर, ए4 साइज कलर व सामान्य पेपर, चार्टपेपर कैंची एवं अन्य आवश्यक सामग्री रखी गयी। ईमानदारी दुकान के उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि ध्रुव संथालिया ने कहा कि छात्रों के चरित्र में ईमानदारी की बीज डालने का यह एक अनुठा प्रयास है। इससे छात्रों में नैतिक मूल्यों व जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है और वे अपने को भविष्य के नेता के तौर पर तैयार करता है।
प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने कहा कि यह आनेस्टी शॉप हमारी संस्थागत गुणवत्ता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह छात्रों में Value-Based Education, Self-Regulation और Community Trust जैसी क्षमताओं को बढ़ावा देगी। मुझे विश्वास है कि यह पहल Holistic Development of Students' के अनुरूप एक अनुकरणीय मॉडल सिद्ध होगी तथा यह प्रयास हमारे कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध करेगी। यह पहल छात्रों को बिना किसी निगरानी के सामान खरीदने की सुविधा देता है और उनकी ईमानदारी पर भरोसा करता है। यह छात्रों को नैतिक रूप से व्यावसायिक संचालन सिखाने, स्वयं जिम्मेदारी लेने और एक विश्वसनीय माहौल बनाने में मदद करता है। इस दौरान प्रशिक्षु में काफी उत्साह देखने को मिला। इस ईमानदारी दुकान खोलने में समन्वयक डॉ. संतोष कुमार चौधरी ने महत्ती भूमिका निभाई। इसके इस उद्घाटन के बाद सूक्ष्म शिक्षण पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जो 19 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा। इस मौके पर सभी सहायक प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व सैकडों की संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपलब्ध रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!