गिरिडीह में सांसद खेल महोत्सव 2025 का फिल्मी कलाकार और दिग्गज नेताओं ने दर्ज की अपनी उपस्थिति

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट अमित बाछुका



खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत 

सांसद खेल महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को।अंतिम दिन फुटबॉल मैच टूर्नामेंट का उद्घाटन आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव के नेतृत्व में किया गया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में गिरिडीह जिले के 8 टीमों ने भाग लिया। इसका फाइनल  बुधवार को ही संपन्न किया गया। इस मौके पर गिरिडीह के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, भाजपा नेता सह समाज सेवी विनोद सिंहा तथा उनके पधारी भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । इस समापन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे,आजसू महिलाध्यक्ष प्रियंका शर्मा, प्रो विनीता कुमारी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज, नवीन सिन्हा, कंपू यादव, अमित पांडे,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया गया ।वहीं से पूर्व फुटबॉल के और क्रिकेट के सेमीफाइनल और फाइनल  खेले गए जिन में
क्रिकेट मैच के फाइनल में डीपीएस बनाम टफकॉन खेला गया। जिसमें डीपीएस ने 82 रन का लक्ष्य दिया। टफकॉन ने 9ओवर 3 गेंद पर 8 विकेट खो कर फाइनल क्रिकेट मैच जीत लिया। वंही फुटबाल टूर्नामेंट में द रॉयल्स ने एक गोल से सलूजा गोल्ड से फुटबॉल टूर्नामेंट मैच जीता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!