चुनार । पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन ' बाल दिवस 'के अवसर पर शुक्रवार को गंगेश्वर नाथ मुहल्ले में स्थित जे एस पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद चुनार अध्यक्ष मंसूर अहमद रहे। विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता और अंगवस्त्रम से स्वागत किया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य,गीत और नाट्य मंचन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। साथ ही बच्चों द्वारा बाल मेला भी लगाया गया। जिसमें खाने पीने की वस्तुओं की दुकानें सजाई गई थी। इस दौरान सुरेंद्र सिंह पटेल,सुरेश वर्मा,जिलाजीत सिंह ,प्रवीन सिंह यादव,धीरेन्द्र सिंह,राजू यादव सहित अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि सिंह ने किया।
चुनार जेएस पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम।
By -
November 14, 2025
