रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
चोपन/सोनकर/ दिनांक 15.11.2025 को माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद सोनभद्र आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु निम्नलिखित यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है
हिन्दूवारी–चोपन–हाथीनाला की तरफ जाने वाले छोटे वाहन- चोपन बैरियर से बाएँ मुड़कर थाना चोपन होते हुए चोपन गांव मार्ग से डाला व हाथीनाला की ओर जाएँ।
हाथीनाला से रॉबर्ट्सगंज की तरफ आने वाले छोटे वाहन- डाला या बग्घानाल–ओबरा–सिन्दुरिया मार्ग से होते हुए चोपन बैरियर की ओर जाएँ।
बड़े वाहनों (ट्रक, ट्रेलर आदि) का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
सभी आगंतुकों से अनुरोध है कि अपने वाहनों की पार्किंग केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही करें। अनाधिकृत स्थानों पर वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
सभी वाहन चालकों एवं आम नागरिकों से अपील है कि वे*
यातायात पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, एवं किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।
नोट:* दिनांक 15.11.2025 को प्रातः 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यह यातायात डायवर्जन व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रभावी रहेगी।
