रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
चोपन /सोनभद्र/मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के दिनांक 15.11.2025 को जनपद सोनभद्र आगमन कार्यक्रम के क्रम में आज थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत रेलवे ग्राउण्ड में विस्तृत ब्रीफिंग आयोजित की गई।
*इस ब्रीफिंग में—*
मिर्जापुर परिक्षेत्र के आयुक्त राजेश प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक मिर्जापुर परिक्षेत्र राकेश प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0 एन0 सिंह, तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा, द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों सहित ड्यूटी में लगे जनपद एवं गैर जनपद के अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्देशों में शामिल
मुख्यमंत्री आगमन मार्ग, सभा स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश
यातायात को सुचारु रखने हेतु वैकल्पिक मार्गों एवं डायवर्जन योजना का अनुपालन
भीड़ प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था तथा संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति
ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहकर दायित्वों का प्रभावी निर्वहन करने के निर्देश
*सभी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की चूक स्वीकार्य नहीं होगी एवं हर स्तर पर पूर्ण समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।*
