एफसीआई लिमिटेड सिंदरी प्रबंधक लाख प्रयास कर ले, एक भी आवास, दुकान और झुग्गी खाली नहीं होगा कौशल सिंह

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट  प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी, धनबाद पिछले कई बर्षों से एफ सी आई लिमिटेड प्रबंधक सिंदरी वाशियों को तंग, तबाह एवं परेशान करने का प्रयास कर रही है। प्रबंधक  लगातार आवास में रहनेवालों को नोटिस दे कर मानसिक वेदना देने का कार्य कर रही है। ऐसे में झारखण्ड बचाओ संग्राम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह ने सिंदरी के जागरूक लोगों के साथ शनिवार को सूर्यदेव सिंह चौक पर झारखंड बचाओ संग्राम समिति सिंदरी कार्यालय परिसर पर सैकड़ों लोगों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें स्पष्ट शब्दों में एफसीआई लिमिटेड प्रबंधक को आत्तायी, अवसरवाद, दलाल आदि कहा। इसके बाद धनबाद सांसद ढूलु महतो को भी मैनेजमेंट का दलाल कहा एवं सिंदरी वासियों से किसी भी तरह आत्मिक रिस्ता नहीं होने की बात कही। कौशल सिंह ने कहा कि धनबाद सांसद पर 40 हजार लाख करोड़ सम्पति होने का एक केस भी दर्ज है और वे बेरमो विधायक की चर्चा सिंदरी में करते हैँ, क्यों? एफ सी आई की जमीन केंद्र सरकार के अंतर्गत है, पर लगभग 18 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक यहाँ के रहनेवालों के लिए स्वास्थ एवं क्वार्टर की समस्या ज्यों की त्यों क्यों बनी है? 
श्री सिंह ने कहा कि हम सिंदरी वासियों के साथ झारखण्ड सरकार हेमंत सोरेन, बेरमो विधायक जय मंगल सिंह, सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो एवं संघटन के लोग साथ हैँ।
इसलिए हमलोगों को एक जुटता दिखाते हुए 28 तारिख को भब्य जुलुस निकाल कर एफ सी आई मैनेजमेंट को बता देना है कि सिंदरी किसी भी कीमत पर खाली नहीं होगा, चाहे वो डोमगढ़ हो या मनोहरटांड या एस एल 2 या अन्य सिंदरी के क्वार्टर, दुकान, झुग्गी - झोपडी।
मौके पर मंचासीन लोगों में कौशल सिंह, मो. कमरान अख्तर, दिभाष बेहरा, बबन सिंह, शशि सिंह, विनय सिंह, सोनू सिंह, सज्जू हुसैन, चुन्नू सिंह, वीरेंद्र कुमार, उमेश पांडेय, संजू सिंह, राकेश शांति कारी, राज बिहारी यादव के साथ सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!