बीआईटी सिंदरी में 1996 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों के योगदान से 96 पैविलियन (ओपन जिम एवं पार्क) का भव्य उद्घाटन हुआ

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी, धनबाद बीआईटी सिंदरी परिसर में 22 नवंबर 2025 को “96 पैविलियन – ओपन जिम एवं पार्क” का भव्य उद्घाटन उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। यह नई सुविधा 1996 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा प्रायोजित की गई, जो संस्थान के विद्यार्थियों और स्टाफ के स्वास्थ्य व कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
ईस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रो. (डा.) पंकज राय थे, जिन्होंने रिबन काटकर इस पार्क और ओपन जिम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 1996 बैच के अनेक पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित रहे और उन्होंने संस्थान के विकास के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता व्यक्त की।
अपने संबोधन में प्रो. (डा.) पंकज राय ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य-संबंधी ढाँचे विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में अत्यंत सहायक होंगे। उन्होंने 1996 बैच के छात्रों के इस योगदान की सराहना की और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों और स्टाफ ने सुविधा का अवलोकन किया और परिसर में किए गए इस नए विकास का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!