रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित जनपद सोनभद्र आगमन के दृष्टिगत आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को मा0 मंत्री श्री संजीव गोंड, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा कार्यक्रम स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, आगमन एवं प्रस्थान मार्ग, पार्किंग स्थल, वीआईपी गैलरी, मंच स्थल तथा आमजन की उपस्थिति से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया।
*पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि-*
कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर सतर्क निगाह रखी जाए।
यातायात नियंत्रण एवं मार्ग व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए तथा यातायात डायवर्जन योजना का सख्ती से पालन कराया जाए।
पार्किंग स्थल पर वाहनों की एंट्री, एग्ज़िट एवं क्रमबद्ध पार्किंग सुनिश्चित की जाए ताकि भीड़भाड़ की स्थिति न बने।
कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर लगे प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं सतर्कता से निर्वहन करें।
वायरलेस सेट एवं संचार उपकरणों को क्रियाशील रखें।
वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा घेरा मजबूत रखा जाए तथा आमजन की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त पुलिसबल लगाया जाए।
महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भीड़ वाले क्षेत्रों एवं महिला प्रवेश द्वारों पर लगाई जाए।
प्रत्येक अधिकारी को अपने क्षेत्र में लगाए गए बैरियर, रूट, और प्रवेश द्वारों का पूर्व परीक्षण कर लेना सुनिश्चित करना होगा।
कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास एंटी-सैबोटाज चेकिंग, डॉग स्क्वाड, बम डिस्पोज़ल टीम आदि द्वारा व्यापक चेकिंग कराई जाए।
आकस्मिक स्थिति (Emergency Response) के लिए रेस्क्यू टीम, एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड को सतत सक्रिय स्थिति में रखा जाए।
कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर तत्काल नियंत्रण रखा जाए तथा तथ्यों की सत्यता की जांच कर शीघ्र स्पष्टता प्रदान की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग सतर्कता, समन्वय एवं अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
