एस आई आर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण*

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट एस बी सिंह निडर

आज दिनांक 4 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गुलाब बाग पर महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई lबैठक में प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुसार एस आई आर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी समझ कर कार्य करना है ,उसी के निमित्त प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में एस आई  आर  अभियान का पहला चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगाl 2003 की मतदाता सूची को आधार मानकर हर घर सर्वे होगा और इसी मतदाता सूची पर आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश का चुनाव होगा lप्रत्येक जिले में तीन बार सर्वे होने के बाद वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी lहम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क करके प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना है, इसके साथ-साथ प्रत्येक बूथ पर मृतक एवं एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गए मतदाताओं का नाम सूची से बाहर करवाना है l  इसके साथ जो नए मतदाता 18 वर्ष की आई पूरे कर चुके हैं उनके भी नाम वोटर लिस्ट में आ जाए इस पर विशेष ध्यान देना हैl
 बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा 2003 की मतदाता सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है, हम ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैंl पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर अपना बी  एल ओ   नियुक्त किया है, जो सरकारी बीएलओ के साथ समन्वय बिठाकर हर घर संपर्क करके सबका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का कार्य करेंगे lप्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए दो मतगणना फॉर्म मिलेगा जिसकी एक प्रति फॉर्म भरकर बीएलओ को वापस करना है, एवं एक प्रति अपने पास रखना है lएनएसबीपी वेबसाइट पर एक रसीद मिलेगी, उससे हम अपना नाम वोटर लिस्ट में ट्रैक भी कर सकते हैंl भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्य के लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंप है ,जिसमें उत्तरी विधानसभा मैं नवीन कपूर के साथ बृजेश चौरसिया, दक्षिणी विधानसभा में आलोक श्रीवास्तव के साथ अशोक जाटव, कैंट विधानसभा में अशोक पटेल के साथ अभिषेक मिश्रा है l6 नवंबर को प्रत्येक विधानसभा में  इसके लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगीl उत्तरी विधानसभा की कार्यशाला 4:00 बजे गुलाब बाग कार्यालय पर, दक्षिणी विधानसभा की कार्यशाला 5:00 बजे  नीची बाग कार्यालय पर एवं कैंट विधानसभा की कार्यशाला 6:00 बजे गुलाब बाग कार्यालय पर संपन्न होगी lकार्यशाला में मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक बूथ प्रवासी एवं  उस बूथ  पर निवास करने वाले क्षेत्र तथा महानगर  के पदाधिकारी अपेक्षित होंगेl इस बार बूथो का भी अपग्रेडेशन होना हैl प्रत्येक बूथ पर 1200 मतदाता होंगे lहाई राइज बिल्डिंग में भी रहने वाले लोगों को हमें मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करना है lजिस हाई राइज बिल्डिंग में 1200 मतदाता होंगे उनके लिए उसी बिल्डिंग में एक बूथ  बनाया जाएगा lहमें इस अभियान को सरकारी कर्मचारियों के भरोसे नहीं छोड़ना है lबैठक को केंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं वाराणसी के प्रवासी सुशील उपाध्याय ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जगदीश त्रिपाठी एवं धन्यवाद राहुल सिंह ने किया l
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में महापौर अशोक तिवारी ,प्रदेश मंत्री मीना चौबे ,नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास, सभासद दल के नेता सुरेश चौरसिया, अशोक पटेल ,नवीन कपूर, अशोक जाटव ,आत्मा विश्वेश्वर ,विनोद गुप्ता ,डॉ रचना अग्रवाल ,गीता शास्त्री, संजू सरोज ,कनकलता मिश्रा ,,सीमा वर्मा ,बृजेश श्रीवास्तव ,चंद्रशेखर उपाध्याय ,मधुकर चित्रांश
 रंनंजय सिंह ,अशोक मौर्य, संजय जयसवाल, विवेक पांडे, अतुल सिंह ,बबलू सेठ ,तारकेश्वर गुप्ता, अनुराग शर्मा अशोक कुमार पांडे आदि लोग रहेl
*प्रधानमंत्री का कार्यक्रम*
भारतीय जनता पार्टी गुलाब बाग कार्यालय पर जनप्रतिनिधि एवं महानगर पदाधिकारी की बैठक प्रधानमंत्री के आगामी 7 नवंबर को वाराणसी आने के संबंध में संपन्न हुईl बैठक में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 तारीख को वाराणसी पहुंचेंगे l प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कुल 6 स्थान तय किए गए हैंl महानगर में तीन स्थानों पर स्वागत किया जाएगा  lपहला स्थान संत अतुलानंद बाईपास, दूसरा स्थान जेपी मेहता के पास, एवं तीसरा स्थान बरेका एफसीआई गोदाम के पास l 
अतुलानंद के पास मधुकर चित्रांश, जगदीश त्रिपाठी एवं उत्तरी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता स्वागत करेंगेl जेपी मेहता के पास दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ता, आलोक श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल एवं मंडल अध्यक्षों के साथ स्वागत करेंगेl एफसीआई गोदाम के पास कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता अशोक पटेल ,आत्मा विश्वेश्वर एवं मंडल अध्यक्ष के साथ स्वागत करेंगे l दिनांक 8 नवंबर को महानगर अध्यक्ष एवं महानगर की टीम मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री सभी मोर्चो के अध्यक्ष को सुबह 7:00 बजे बनारस स्टेशन गेट नंबर एक पर पहुंचना है, जहां पर प्रधानमंत्री जी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे तथा लोगों को संबोधित करेंगे lबैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में महापौर अशोक तिवारी, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव आदि लोग रहेl

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!