जौनपुर जनपद के संगठनात्मक जनपद मछलीशहर के बेलवा स्थिति स्व0 मालती सिंह पी .जी .कालेज के सभागार मे आयोजित युवा सम्मलेन को पूर्व सांसद आदरणीय विद्या सागर सोनकर जी ने सम्बोधित करते हुए कहा यह समय है देश के युवा स्वदेशी की तरफ बढे हमारे देश मे पर्याप्त संभावनाएं है और और धीरे धीरे ही सही भारतवर्ष अपने पैरो पर खड़ा हो रहा है युवा ही देश के भविष्य है ।विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री पवन पाल ने कहा की निश्चित ही युवा आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है युवा सम्मेलन मे जो जनसमूह एकत्रित हुआ है यह यहाँ से संकल्पित होकर जायेगा की ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी की तरफ बढ़ा जाये कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रम्ह देव मिश्रा ने किया। जिलाध्यक्ष भाजयुमो अखिल प्रताप सिंह ने सभी आगंतुक का स्वागत कर सम्मानित किया कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला , भाजपा नेता अरविंद सिंह दारा , क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा अर्चना शुक्ला , जिला महामंत्री मनोज दुबे , राकेश शुक्ला बृज नारायण दुबे , सुदर्शन सिंह रणविजय सिंह प्रहलाद यादव , जयेश सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, विनोद जायसवाल, पंकज पाठक , अंकित मिश्रा , अनुज जायसवाल , अलोक सिंह , रमेश विश्कर्मा , शनी सिंह, संदीप राजभर, आशीष सिंह मीनू , सतेंद्र सिंह जी, रवि पाटव , कृष्ण कुमार पाठक जी, रमेश दुबे , राजेश सिंह, अंबरीश सिंह, जगदीश चौहान रविशंकर दुबे , शरद उपाध्याय , मनोज सिंह अवधेश शुक्ला, सभासद बबलू सोनकर, रिंकू मोदनवाल, नितेश सेठ, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
युवा एक महत्वपूर्ण कड़ी है देश को आत्मनिर्भर बनाने मे - विद्या सागर सोनकर पूर्व सांसद*
By -
November 04, 2025
Tags:
