सिंदरी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर में जमा हुए कुल इस तरह फार्म।

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी  धनबाद। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को सिंदरी के वार्ड 53, 54 एवं 55 में किया गया।

जिसके तहत वार्ड 53 के राजकीय कृत उच्च विद्यालय टासरा में मईया सम्मान योजना के 595, जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र के 3, सर्वजन पेंशन 169, दाखिल खारिज लगान के 3 आवेदन जमा किए गए। कुल 770 आवेदन जमा किए गए।

वहीं वार्ड 54 के डॉ एसपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी में
शिविर आयोजित किया गया।
जिसमे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 3
 एवं दिव्यांग पेंशन योजना म 1 आवेदन,
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना में 147, 
मईया सम्मान योजना में 465 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 702 आवेदन प्राप्त हुए जबकि एक आवेदन स्वीकृत हुआ।

वहीं वार्ड 55 स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय रंगामाटी में कल 594 आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमे जाति प्रमाण पत्र के 1, जन्म प्रमाण पत्र के 1, मृत्यु प्रमाण पत्र के 1,  नए राशन कार्ड के लिए 120, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के लिए 3, दिव्यांग पेंशन के लिए 1, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए 88, एवं मईया सम्मान योजना के लिए 355 आवेदन जमा किए गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!