सिंदरी अंचल 53 54 एवं 55वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया।

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी , धनबाद। झारखंड के रजत वर्ष के अवसर पर अबुआ सरकार ,"सेवा का अधिकार सप्ताह" मना रही है।
इसी क्रम में ,"आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार "कार्यक्रम के साथ सरकार आ रही है आपका अधिकार सीधे आपके गांव तक पहुंचाने। 
21 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में लगने वाले शिविरो में विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आम जनों से जुड़ी सेवाएं तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों का लिया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
सिंदरी अंचल में डी ए वी उच्च विद्यालय तासरा, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं राजकीय उत्क्रमित विद्यालय रंगामाटी तीनों वार्ड 53, 54 एवं 55 में झारखण्ड सरकार की कई लाभकारी योजना को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखे।
मुख्य रूप से स्टाल रजिस्ट्रेशन, मैया सम्मान योजना, राशन कार्ड, बिजली विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास परियोजना, होल्डिंग टैक्स, वृद्धा ,विधवा, विकलांग, सर्वजन पेंशन योजना सभी योजना का स्टॉल लगा, किन्तु सबसे ज्यादा मईया सम्मान योजना में दिखा, उसके बाद अबुआ आवास, सावित्री बाई फुले योजना आदि में भी लोग दिखे। लोगों का मानना था कि झारखण्ड सरकार की कई योजना काफी लाभकारी एवं सबों के लिए उपलब्ध है। झारखंड सरकार का उद्देश्य है की अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी कल्याणकारी योजना का लाभ सीधे पहुंचे।
शिविर में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम का जब आयोजन किया गया  बड़े पैमाने पर विभिन्न विभागों के आवेदन प्राप्त हुए सबसे ज्यादा लोग मैया समान योजना के लोग पहुंचे। 
पूर्व में भी झारखंड सरकार के द्वारा मैया सम्मान योजना का महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त मिला है। आज भी आशा मिल रही है।
54 नंबर वार्ड में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, धनबाद महानगर सचिव रामु मंडल, मलय चंद महतो,अतीश कुमार सिन्हा एवं जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ मो. मुस्तफा मौजूद थे। नगर निगम की ओर से वार्ड 54 एवं 55 के सुपरवाइजर सतेंद्र मरांडी अपने टीम के साथ लोगों को सेवा देते दिखे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!