रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
चोपन (सोनभद्र)। आगामी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस एवं बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर ओबरा विधानसभा के आदर्श नगर पंचायत चोपन के रेलवे ग्राउंड में होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने नगर के श्याम लॉज में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए और कार्यक्रम को सुव्यवस्थित व भव्य बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा जनपद के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी विभाग और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करें। बैठक में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष नंद लाल गुप्ता, प्रभारी अनिल सिंह,सदर विधायक भूपेश चौबे,जीत सिंह खरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार केशरी,पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, अजित रावत,संजीव तिवारी,प्रदीप अग्रवाल, सुनील सिंह, रंजना सिंह, प्रमिला जायसवाल, रंजना पाण्डेय, उमेश सिंह पटेल, रामनिवास तोमर, संजय केशरी,शिव जायसवाल, विकास चौबे सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे|
