रिपोर्ट राहुल गुप्ता
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश फिल्म अभिनेता श्री राजपाल यादव के पैतृक गाँव कुण्डरा (ग्राम चिकटिया), विकास खण्ड बण्डा, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर में एक भव्य जनचौपाल का आयोजन किया गया।
*इस जनचौपाल में जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें—*
श्रीमान जिला अधिकारी महोदय, शाहजहाँपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर
जिला मुख्य विकास अधिकारी महोदया,
उपजिलाधिकारी पुवायाँ महोदया,
क्षेत्राधिकारी पुवायाँ महोदय आदि शामिल रहे।
*मुख्य आकर्षण एवं सम्मान समारोह-*
कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेता श्री राजपाल यादव द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय का हृदयपूर्वक स्वागत किया गया तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
चौपाल की समाप्ति के पश्चात अभिनेता श्री राजपाल यादव द्वारा सौहार्द एवं सम्मान के प्रतीक स्वरूप भगवान श्रीगणेश जी की सुंदर प्रतिमा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई।
*पुलिस अधीक्षक महोदय का संबोधन-*
जनचौपाल में उपस्थित ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठजनों को संबोधित करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी—
मिशन शक्ति 5.0
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए चलाए जा रहे अभियानों का महत्व बताया।
सुरक्षा व शांति व्यवस्था
ग्राम स्तर पर पुलिस-प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों, अपराध नियंत्रण तथा सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला।
साइबर सुरक्षा जागरूकता
ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया धोखाधड़ी और डिजिटल सुरक्षा के उपायों से ग्रामीणों को अवगत कराया।
अंत में महोदय द्वारा ग्रामीणों से शांति, सौहार्द तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
जनचौपाल उत्साहपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ, युवा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
