रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
डाला सोनभद्र- कोटा के ग्राम पंचायत के परास पानी में स्थित राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा में शासन के निर्देश पर एक दिवसीय अध्ययन यात्रा 2025/26 के तहत गुरुवार को सुबह नौ बजे राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग तीन सौ छात्र छात्रा को 5 बसों में बैठाया गया उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को लंच पैकेट वितरित किया गया और जिसके उपरांत बीएचयू साऊथ बरकछा मिर्जापुर के लिए रवाना हुए जिसमें शासन के मंसानुसार छात्र छात्राओं के शैक्षणिक ज्ञान प्राप्ति हेतु अध्ययन यात्रा आयोजित किया गया है ताकि 12 वीं कक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई करने की रूचि बढ़े और बच्चों का उत्थान हो सके जिसको लेकर यह योजना चलाई गई है
यह अध्ययन यात्रा एक दिवसीय है जो सुबह आठ बजे से शाम छः बजे तक ही तय किया गया है ताकि समस्त छात्र अपने घर वापस हो सकें
अध्ययन यात्रा प्रभारी डॉक्टर पंकज त्रिपाठी सहायक यात्रा प्रभारी गौरव सिंह प्रधानाचार्य शुभांक सिंह स्टाफ जितेंद्र कुमार अतुल सिंह राजकुमार यादव आदि लोग शामिल रहे हैं
