सिंदरी, धनबाद अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 2026 वर्ष में दिव्य अखंड ज्योति की स्वर्ण जयंती वर्ष एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर देश के प्रत्येक राज्य में एवं विदेशों में भी ज्योति कलश रथ यात्रा का परिभ्रमण हो रहा है। यह रथयात्रा झारखंड प्रदेश में गोविंदपुर, निरसा होते हुए 12/11/25 को बलियापुर पहुँची। सहर्ष 13/11/25, गुरुवार को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के परिजनों ने दुर्गा मंदिर,बलियापुर चौक से रथयात्रा की बागडोर संभाली। जहाँ भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर जी एवं पूर्व विधायक की पत्नी श्रीमती तारा देवी जी के मार्गदर्शन में रथयात्रा पहाड़पुर मंदिर पहुँची। आस-पास के असंख्य परिजनों ने दिव्य अखंड ज्योति के दर्शन किया और आरती उतार कर स्वागत किया। तत्पश्चात हरि मंदिर, वीर सिंहपुर, हरि मंदिर, कालीपुर, दुर्गा मंदिर, सिंदरी बस्ती होते हुए दोपहर एक बजे गायत्री ज्ञान मंदिर, सिंदरी में रथयात्रा का आगमन हुआ। क्षणिक विश्राम के बाद रथयात्रा का आगामी पड़ाव दुर्गा मंदिर, डोमगढ़, गायत्री प्रज्ञापीठ, डोमगढ़, हनुमान मंदिर, एन ए सी कॉलोनी, डोमगढ़, दुर्गा मंदिर ,भी आई टी सिंदरी,साईं मंदिर सिन्दरी रहा। पुनः संध्या 5:30 में रथयात्रा रात्रि-विराम हेतु गायत्री ज्ञान मंदिर, सिंदरी पहुँची। दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति के गौरवशाली परंपरा की पुर्नप्रतिष्ठा करना है। साथ ही गाँव-गाँव, जन-जन तक परम पूज्य गुरुदेव के युग परिवर्तनकारी विचारों को पहुँचाना, व्यक्तित्व निर्माण, परिवार निर्माण, समाज-निर्माण एवं राष्ट्र-निर्माण के लक्ष्यों को प्राप्त, प्रत्येक परिजन में आध्यात्मिक बल की वृद्धि करना और कलुषता के प्रभाव को नष्ट करना है। विदित हो कि 1926 से गुरुदेव द्वारा प्रज्वलित अखंड दीपक ज्योति के अंश का दर्शन होना परम सौभाग्य की बात है। 14/11/25 को यह रथयात्रा सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में परिभ्रमण हेतु गायत्री मंदिर सिंदरी से प्रातः 9 बजे प्रस्थान करेंगी। दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सुरेश कुमार वर्मा एवं अशोक बाबा की महत्वपूर्ण उपस्थिति है। समस्त सिंदरी वासी इस अपूर्व आध्यात्मिक रथयात्रा का संपूर्ण मनोयोग लाभ उठायें और सभी परिजन रथयात्रा में सम्मिलित होकर पावन पुण्य का भागी अवश्य बनें।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ज्योति कलश रथ का सिंदरी में हुआ शुभागमन
By -
November 14, 2025
Tags:
