स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज दुनियापुर भटौली हरहुआ वाराणसी में प्रो बोनो क्लब के तत्वावधान में ग्राम सभा चक्का पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया|

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट एस बी सिंह (निडर) 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्रबंधक श्री राजीव राय जी ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव श्री आलोक कुमार जी थे इसके अतिरिक्त कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार पांडेय तथा शिक्षकगण में श्री संजय कुमार वर्मा,श्यामकली पटेल, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक रणधीर सिंह, सहायक अधीक्षक नागेंद्र पटेल एवं बृजेश कुमार यादव तथा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में भाग लिया  तथा इसके अलावा ग्राम सभा चक्का के वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान तथा आस-पास के कई गांव के प्रधान एवं ग्रामवासी भूतपूर्व सैनिक भारी संख्या में ग्रामीण स्त्री पुरुष उपस्थित थे, तथा कार्यक्रम का संचालन रजनीश तिवारी और गगन चौबे ने किया | कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे  सर्वश्री राजीव राय जी ने कहा इस प्रकार के शिविर मात्र औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक सामाजिक पहल है जो समाज में लोगों की जागरूकता  के माध्यम से न्याय को सुलभ बनाते हैं मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए श्री आलोक कुमार जी ने कहा कि जिस प्रकार बीमार व्यक्ति अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाता है और वह ठीक हो जाता है ठीक उसी प्रकार समाज के गरीब शोषित वर्ग मेरे पास आएंगे तो उन्हें उपचारित किया जाएगा एवं शांता प्रसाद विश्वकर्मा जी PLV प्राधिकरण ने ग्राम वासियो से वार्ता कर जिला विधिक सेवा के उदेश्यों एवं योजनाओ से लोगो को अवगत कराया,कॉलेज के प्राचार्य महोदय ने कहा कि न्याय चला निर्धन के द्वारे यही विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है कार्यक्रम में कॉलेज की अध्यापिका श्यामकली मैडम ने संविधान तथा वर्तमान कानून BNS BNSS हिंदू विधि पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम में कॉलेज की छात्रा-छात्र कामिनी सिंह,श्री प्रिया, शैली विश्वकर्मा, विजयलक्ष्मी एवं शिवम वर्मा नितिन मिश्र सुमित पाण्डेय  ने भी अपना उद्बोधन दिया एवं कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के विधि प्राध्यापक श्री संजय कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करके कार्यक्रम का समापन किया ।।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!