चुनार। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150 वें जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर मे स्थित एक स्कूल से तिरंगा यात्रा
By -
November 14, 2025
चुनार। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150 वें जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर मे स्थित एक स्कूल से तिरंगा यात्रा क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व मे निकाला गया। यात्रा मे विधायक अनुराग सिंह, रविन्द्र सिंह, विवेक द्विवेदी, सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण बैनर लेकर चल रहे थे उनके पिछे बैण्डबाजे के साथ एनसीसी व स्काउट्स एवं गाइड्स , नगर मे स्थित राजकिय बालिका इण्टरमीडिएट कालेज,संस्कृत महाविद्यालय, पी डीएनडी इण्टरमीडिएट कालेज,संत थामस स्कूल सहित तमाम स्कूलों के छात्र,छात्राए, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित नगरक्षेत्र व आसपास के लोग नगर के टेकौर, बालू घाट,रामघाट, चकईपुर, तहसील, लाल दरवाजे होते हुए हजारों की संख्या मे स्कूल बच्चे व पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग चार किलोमीटर का पदयात्रा तय कर यात्रा प्रारम्भ स्थल पर पहुँचे। यात्रा के दौरान जगह जगह नगरवासियों ने अपने छत के उपर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ओम शांति आश्रम के पास पहुचने पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ब्रह्मकुमारीयो ने व ब्रह्म कुमारो ने पद यात्रीयों को तिलक लगाकर स्वागत कर विधायक को पुष्पगुच्छ भेट किया। इस दौरान विधायक सहयोगी आलोक सिंह, मण्डल अध्यक्ष मंगरु साहनी,ज्योति प्रकाश सिंह एड0, अजयशेखर पाण्डेय,विजय बहादुर सिंह, राजकुमार गुप्ता,किसनमोदनवाल, सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
