रिपोर्ट राजन सिंह
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में सोमवार देर शाम शव दफनाने के रास्ते को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद विवाद ने तगड़े मारपीट का रूप ले लिया।
घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल नेवढ़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नेवढ़िया एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर किसी तरह हालात को काबू में किया।
दोनों पक्षों के बीच विवाद शव को कब्रिस्तान ले जाने के रास्ते को लेकर हुआ था।
पुलिस ने कहा—तहरीर मिलते ही जांच कर दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई।
गांव में तनावपूर्ण शांति, सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात।
