अलीगंज में ट्रैफिक सिपाही पर पत्रकार से अभद्रता व रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप

बृज बिहारी दुबे
By -

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित पुरनिया तिराहा पर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही सचिन सिंह पर एक पत्रकार के साथ अभद्रता करने और रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगा।

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान सिपाही ने बिना किसी ठोस वजह के पत्रकार को रोका और जबरन उसका मोबाइल फोन व वाहन की चाबी छीनने की कोशिश की। पत्रकार का दावा है कि सिपाही ने पहले ₹200 रिश्वत की मांग की और मना करने पर सीधे ₹6000 का भारी-भरकम चालान थमा दिया।

पत्रकार ने सिपाही के इस व्यवहार को पूरी तरह मनमाना और बदले की भावना से प्रेरित बताया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी सिपाही के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई और पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामले ने तूल पकड़ते देख पत्रकार ने लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के उच्चाधिकारियों समेत पुलिस कमिश्नर कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और दोषी सिपाही पर तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब राजधानी में ट्रैफिक पुलिस का मनमाना रवैया पत्रकारों तक भी पहुंच गया है? आम जनता पहले से ही मनमाने चालानों से परेशान है, अब मीडिया कर्मियों के साथ इस तरह की अभद्रता से पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

फिलहाल ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले की जांच शुरू होने की उम्मीद है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!