रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
चोपन /सोनभद्र - बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोन सेवा समिति द्वारा सोनेश्वर घाट पर देव दीपावली बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज का कल्याण मंत्री संजय गोंड़ सदर विधायक भूपेश चौबे जिलाधिकारी बी एन सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास जाग्रति अवस्थी,उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह के साथ ही जिले के आला अधिकारी व पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष अजित चौबे, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा आदि ने दीपदान किया जिसके बाद काशी से आये बटुकों द्वारा भव्य आरती की गई जिसमें सभी अतिथियों ने आरती उतारी इससे पूरी सोन नदी जगमगा उठी मनमोहक आतिशबाजी से आसमान प्रकाशित हो उठा |
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी पूरे घाट को आकषर्क झालरों एवं लाईटों से सजाया गया था सोनेश्वर मंदिर पर चारों तरफ दीपक जलाकर मंदिर की सजावट की गई थी 24 घंटे के अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया था समापन के पश्चात भंडारे में आसपास के हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया| कई श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक सोन नदी के पवित्र जल में स्नान किया। यहां प्रभारीनिरीक्षक कुमुद शेखर सिंह अपने हमराहियों के साथ घाट पर चक्रमण करते रहे । सोन सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने बताया कि इस बार 11000 दीपों से पूरे घाट को सजाया गया है कार्यक्रम रात 8:00 बजे तक पूरी तरह से सफलतापूर्वक संपन्न हो गया| इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा मिश्रा, प्रदीप अग्रवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, लवकुश भारती,मंडल अध्यक्ष संजय केशरी, महेंद्र केशरी,बंटी सिंह , विकास चौबे, धर्मेंद्र जायसवाल,राजेश अग्रहरी, प्रदीप गिरी, पम्मी केशरी, पुनीत पाठक आदि मौजूद रहे|
