गोठानी ग्राम पंचायत के चरकी गुड़ी में सयुस के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव ने किया ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

ओबरा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक चोपन के गोठानी ग्राम पंचायत के टोला चरकी गुड़ी में आज ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आज भी सड़क, बिजली और पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे लोगों को दैनिक जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

, इस क्षेत्र में करीब 20 से 25 परिवार रहते हैं, लेकिन अब तक यहां पक्की सड़क नहीं बनी है। बरसात के दिनों में रास्ता दलदल में बदल जाता है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। वहीं, बिजली की आपूर्ति भी अत्यंत अनियमित है — कभी-कभी कई दिनों तक बिजली नहीं आती, जिससे घरों में अंधेरा पसरा रहता है और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित होती है।

स्थानीय निवासी मुखुरी खरवार ने बताया कि “यहाँ न सड़क ठीक है, न बिजली की नियमित आपूर्ति, न ही पीने के पानी की व्यवस्था है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। गांव के लोग वर्षों से इन बुनियादी सुविधाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

समाजवादी युवजन के प्रदेश सचिव ने कहा कि “हम कई बार अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। हमें अब लगता है कि शायद हमारी आवाज कोई सुनना ही नहीं चाहता।”
आगे इन्होंने ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। हैंडपंपों में पानी नहीं आ रहा, और जो है भी, उसमें पर्याप्त दबाव नहीं है। महिलाएँ दूर-दूर से पानी तथा गढ्ढा से पानी लाने को मजबूर हैं।
यह सरकार और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है कि ग्रामीणों को उनका अधिकार मिले। “यह दुःखद है कि आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यह सरकार और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है कि ग्रामीणों को उनका अधिकार मिले।”

ग्रामीणों के साथ सयुस के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सड़क, बिजली और पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन के दौरान बिहारी हरिजन, विजय, रामदुलारी, राधिका, नंदलाल, विजय, अमले, श्रीमती, मुखुरी खरवार, महावीर खरवार आदि टोला वासी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!