नगर पंचायत गड़वारा अध्यक्ष के बेटे का नाम तहरीर में होने से पुलिस बैकफुट पर...
जिले के प्रतिष्ठित सोशल मीडिया न्यूज चैनल प्रतापगढ़ की ताजा खबरें के संपादक राजकुमार शुक्ला पर दबंगों ने किया था हमला...
पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में दबंग सचिन सिंह शोलू एवं उसके गुर्गों के नाम का है उल्लेख।
घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी अंतू पुलिस ने न तो पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया न अभी तक FIR दर्ज कर सकी है।
योगी सरकार की अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बिना अपराधी के पद कद देखे कार्यवाही के दावों को हवा हवाई साबित कर रही अंतू पुलिस!
इतनी गंभीर घटना पर पुलिस की इस तरह की कार्यशैली से आम आदमी के मन में खड़ा हो रहा है सवाल।
