(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे)
चोपन /सोनभद्र /पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन, श्री कुमुद शेखर सिंह के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0स0 339/25 धारा 64(2)m,352,115(2),351(3) BNS 5J(ii)/6, 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बंजरगी सिंह पुत्र स्व0 अनिल सिंह निवासी बाडी डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष, को आज दिनांक 01.10.2025 को समय 13.30 बजे नगर पंचायत कार्यालय मोड़ चोपन थाना चोपन सोनभद्र से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण –*
बंजरगी सिंह पुत्र स्व0 अनिल सिंह निवासी बाडी डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
01- प्र0नि0 कुमुद शेखर सिंह थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
02- हे0का0 आशीष कुमार सिंह थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
