(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे)
चोपन। श्री श्री रेलवे रामलीला समिति चोपन के तत्वाधान में चल रही रामलीला के अंतर्गत शनिवार की रात्रि श्री शारदा आदर्श रामलीला मंडल मैहर के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम के वन गमन प्रसंग का आकर्षक मंचन किया गया। मंचन के दौरान भगवान श्रीराम के वनगमन प्रसंग ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कैकयी के वरदान स्वरूप जब महाराज दशरथ को श्रीराम को वनवास भेजने का निर्णय सुनाना पड़ा, तब का करुण दृश्य देख दर्शकगण भावुक हो उठे। माता कौशल्या और श्रीराम के बीच हुए संवाद को कलाकारों ने जीवंत कर प्रस्तुत किया, जिससे पूरे पंडाल में भक्ति और वेदना का अनोखा संगम दिखाई दिया। रामलीला समिति के अध्यक्ष राजन जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि रामलीला मात्र एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, मर्यादा और आदर्श जीवन मूल्यों का जीवंत पाठशाला है। भगवान श्रीराम के वनगमन प्रसंग से त्याग, धैर्य और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा मिलती है।इस दौरान नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और मंचन का आनंद उठाया। रामलीला मैदान में “जय श्रीराम” के उद्घोष गूंजते रहे।
