चुनार द ग्लेन हिल स्कूल में स्वच्छता अभियान के साथ ही विजयदशमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक छात्र छात्राओं द्वारा मनाया गया। शनिवार को देर शाम छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगन के साथ घर-घर जाकर नारा लगाया। भारत को स्वच्छ बनाए रखने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा द्वारा बच्चों को शपथ दिलाये। विजयादशमी के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न रूपों में कन्याओं ने अपने वक्तव्य एवं अभिनव प्रस्तुत किया। बच्चों का प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया बच्चों द्वारा आई गिरी नंदिनी गीत प्रस्तुति के साथ डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया । बुराई पर सदैव अच्छाई की विजय होती है इस अवसर पर रामलीला का मंचन कर रावण स्वरुपी पुतले का दहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि शर्मा और इम्तियाज ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं अभिभावक गण मौजूद रहे।
स्वच्छता अभियान के साथ मनाया गया विजयादशमी का पर्व जलाया गया रावण स्वरुपी पुतला
By -
September 28, 2025