धनबाद(निरसा)।नवरात्रि के पावन अवसर पर माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना का विशेष महत्व है,इस समय पूरे देश में भक्त मां दुर्गा की आराधना में लीन हैं, शारदीय नवरात्र के आज नौवां दिन है आज सिध्दात्री का पूजा किया जाता है जहां देवी सिध्दात्री की नौ रूपो में से एक हैं भक्त नौ दिनों तक मां दुर्गा का कठिन साधना करते है और नवमी के दिन यज्ञ के साथ साथ पूर्णाहुति भी करते हैं, मैथन गायत्री प्रज्ञा मंडल में भी शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में भी सुबह से ही हवन पूजा पाठ किया गया प्रवराजक पुरूषोतम पाण्डे ने वैदिकमंत्रोचन के साथ विधिवत पूजन करवाए। पूजा के उपरांत नौ कुंवारी कन्याओं को भक्तों द्वारा कन्या पूजन का किया गया,मान्यता है कि माता के स्वरूप कन्याओं में होता है जिसके कारण भक्त भोजन,मिठाईयां और उपहार भेंट करते हैं।मान्यता है कि आज की कुंवारी कन्याओं को पूजने से माता रानी अति प्रश्न होती हैं।गायत्री परिवार के लोगों ने भक्तिभाव से प्रसाद का वितरण किए मौके पर अशोक पाण्डे, पिंटू साव, अजीत कुमार, आई वी चौधरी, विनय कुमार, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार, सालनी सिंह, सलोनी सिंह, सुप्रिया पाण्डे, सरीता बास्की कोयल दास सहित गायत्री परिवार के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शारदीय नवरात्र के नौमी में गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ, कन्या पूजन एव भंडारे का आयोजन
By -
October 01, 2025
