सिंदरी रांगा माटी आर एम के फोर दुर्गा पूजा पंडाल का टुंडी विधानसभा प्रत्याशी भाजपा नेता विक्रम पांडे ने फिता काट कर किया उद्घाटन।

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा )

सिंदरी, धनबाद। सिंदरी आर एम के फोर दुर्गा पूजा पंडाल का नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर टुंडी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विक्रम पांडे ने पधार कर पूजा का फिता काट कर उद्धघाटन किया। उन्होंने मां दुर्गा जी की पूजा अर्चना कर सिंदरी धनबाद के साथ साथ पूरे देश वासियों के तरक्की, सुखी शान्ति एवं मंगलमय जीवन के लिए कामना की।
इस अवसर पर साथ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के धनबाद ग्रामीण जिला संयोजक अनुभव शर्मा के साथ पूजा कमिटी के राहुल रंजन टुडू, मोहित,नुनु लाल टुडु,लोगन हेंब्रम,अजय सिंह, गणेश प्रमाणिक,तपन बाउरी,निरज पासवान, अंशु गिरी, अंकित कुमार सिंह, अशोक, शंकर अमन, राजेश टुडू, के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!