चुनार मिर्जापुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्माके कुशल निर्देशन पर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी निर्देश के क्रम में में बुधवार को थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी । अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमुहार मुख्य रोड़ से मोटर साइकिल (पल्सर) सवार दो अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी रेहटा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र व बृजेश उर्फ छोटू पुत्र प्रभु नारायण निवासी बभनौली थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 41.17 ग्राम अवैध हिरोईन (अनुमानित कीमत 08 लाख रूपया) बरामद किया गया। दोनों अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय को भेज दिया गया।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
By -
October 08, 2025
