इस उपलब्धि के पीछे थाना रामचन्द्र मिशन पर नियुक्त महिला आरक्षी का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने अपनी लगनशीलता, कार्यनिष्ठा एवं दायित्वों के प्रति सजगता से कार्य करते हुए सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित किया, महिला आरक्षी की इसी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली, मृदुभाषिता एवं उच्च कोटि के आचरण को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा उक्त महिला आरक्षी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला आरक्षी के इस योगदान को अनुकरणीय बताते हुए सराहना की है तथा अपेक्षा व्यक्त की है कि भविष्य में भी इसी प्रकार लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य कर विभाग का नाम रोशन करेगी।
रिपोर्ट राहुल गुप्ता