फरार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालयीय आदेश का अनुपालन, घर व सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की गई नोटिस

बृज बिहारी दुबे
By -

चोपन/सोनभद्र। थाना चोपन पुलिस द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालयीय आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चोपन जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65/25 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2)(a) से संबंधित अभियुक्त मुन्ना कुमार पुत्र स्व0 रंजीत भगत निवासी ग्राम अमेर थाना बिदुपुर जिला वैशाली (बिहार) की तलाश में पुलिस सक्रिय है। पुलिस द्वारा धारा 84 बीएनएसएस की आदेशिका के अंतर्गत अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई। साथ ही उक्त आदेश की प्रति  जिलाधिकारी के कार्यालय, जिला जज के न्यायालय के नोटिस बोर्ड तथा अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के सहज दृश्य पर चस्पा की गई है। इस दौरान कार्रवाई टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल रिजवान शाह थाना चोपन मौजूद रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत होना आवश्यक है, अन्यथा आगे की कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!