अपर जिलाधिकारी नजूल ने शनिवार को कलेक्टेªट परिसर में गुरूदेव स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित शक्ति रसोई का फीता काटकर किया शुभारम्भ

बृज बिहारी दुबे
By -

प्रयागराज। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत  कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के सहयोग से गुरूदेव स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्थापित 'शक्ति रसोई' का अपर जिलाधिकारी नजूल श्री  संजय पांडेय के द्वारा शनिवार को शुभारम्भ किया। शक्ति रसोई में समूह की महिलाओं के द्वारा खाना-नाश्ता, जलपान आदि बनाया जायेगा एवं उचित दर पर लोंगो को उपलब्ध कराया जायेगा।  
    इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि शक्ति रसोई को दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की क्षमता संवर्धन करते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के लघु उद्यम एवं रोजगार परक कार्यो से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि कराए जाना है जिसके अंतर्गत विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं अस्पतालों में समूहो के माध्यम से विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं अस्पतालों में शक्ति रसोई संचालित किये जाने के निर्देश हैं  जिसके क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में शक्ति रसोई प्रारंभ हुई है। यहां पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके पूर्व नगर निगम, विकास भवन, मुख्य चिकित्साधिकारी, स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, काल्विन चिकित्सालय, डफरिन चिकित्सालय, बेली हॉस्पिटल व चिल्ड्रन अस्पताल में शक्ति रसोई संचालित की जा रही है। 
      इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्र प्रथम चंदन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी हरिशंकर द्विवेदी,  जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, जिला खनन अधिकारी अजय यादव सहित स्वयं सहायता समूह की महिला एवं डूडा के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!