सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के आशिम कृपा से ब्रांच इमिलिया बाजार का वार्षिक निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक -15-09-2025 दिन - सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जरगो बांध पर एक विशाल निरंकारी सत्संग का आयोजन किया गया है। सत्संग के साथ – साथ लंगर प्रसाद की भी व्यस्था सत्संग स्थल पर ही की गई है।
जिसमें आस पास के जिलों से अधिक संख्या में महात्मा शामिल होंगे।
मिशन की ओर से अनेक सामाजिक कार्य जैसे– ब्लड डोनेशन कैंप, वृक्ष रोपड़,सफाई अभियान नेत्र दान ऐसे कई कार्य निरन्तर करता आ रहा इसी सत्संग के सुअवसर पर नि: शुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद का आपरेशन चन्द्रा आई केयर वाराणसी द्वारा किया जाएगा।
इसकी सूचना इमिलिया बाजार के मुखी शैलेन्द्र कुमार सिंह व ईन्चार्ज राजेश कुमार जी ने दिया।
