कानपुर देहात के पनियामऊ गांव, सिजोर, काना खेड़ा गांव के अनेक सचान पटेल युवकों पुलिस के सामने लाठियों से पीटा गया। जानकारी मिली है कि ये युवक अपने गांव से एक टेम्पो को संदिग्ध हालत में देखकर उसके पीछे वाहनों से आए थे और उस वाहन को ग्राम गौरा में खड़ा करके टेम्पो चलाने वाले इधर उधर हो गए। उस गांव के अनेक लोग लाठी डंडा लेकर पहले से तैयार बैठे थे। जैसे ही ये सचान पटेल युवक वहां पहुंचे, उन पर लाठी से हमला हुआ। इसी दौरान वहां पुलिस भी आई। पुलिस जीप की मौजूदगी में डंडे चले। युवकों के गहरी चोट आई है। अपमान हुआ है। घटना स्थल थाना देवराहट में पड़ता है। वहां के पुलिस इंस्पेक्टर ने मामले में लीपा पोती कर दी है। इसके खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है। अपना मोर्चा के संयोजक माननीय बृजेंद्र सिंह पटेल जी ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने और हमलावरो की गिरफ्तारी की मांग की हैं।
रिपोर्ट पंकज कुमार सचान
