लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया।लखनऊ-हरदोई हाइवे पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।बस में कुल 44 यात्री सवार थे।इनमें चालक व परिचालक समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सीएचसी काकोरी में प्रारंभिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि गुरुवार देर शाम बस हरदोई से लखनऊ आ रही थी।काकोरी के टिकैतगंज के पास एक टैंकर से उसकी टक्कर हो गई और तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 50 फीट गहरी खाई में पलट गई। बस की चपेट में कई बाइक सवार भी आ गए। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर में ही पहुंची पुलिस भी राहत और बचाव में जुट गई। कुछ लोगों के बस के नीचे दबे होने की आशंका में फायर ब्रिगेड को भी सूचना देकर बुला लिया गया।
हादसे की जानकारी पाकर डीएम,पुलिस आयुक्त,कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
